सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- प्रताप विहार स्थित न्यू रेनबो पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी उत्सव का आयोजन धूमधाम से किया गया। प्री नर्सरी के बच्चे पीले वस्त्रों में स्कूल आए। समारोह का षुभारम्भ स्कूल प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने किया। मॉं सरस्वती की वंदना व पूजा अर्चना के पश्चात अवसर पर प्री प्राइमरी के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि कि बसंत ऋतु नव सृजन एवम् विकास का प्रतीक है। इसी कारण हम सभी मॉं सरस्वती से नव सृजन व सभी को खुषी प्रदान करने की कामना करते हैं।