सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल क्रॉसिंग रिपब्लिक में विद्यालय के संस्थापक अजीत कुमार सिंह के जन्म दिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर सर्वोदय हॉस्पिटल, गौर सिटी के सहयोग से लगाया गश। शिविर का उदघाटन विद्यालय की असिस्टेंट डायरेक्टर व प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने किया।
उन्होंने कहा रक्तदान से बढकर दूसरी कोई सेवा नहीं है। रक्तदान करके हम किसी का जीवन बचा सकते हैं और इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। रक्तदान करने से हम भी स्वस्थ होते हैं और कई बीमारियों से मुक्ति पाते हैं। अतः मानवता की इस महत्वपूर्ण सेवा में सभी को बढ-चढकर भाग लेते हुए रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में स्कूल के शिक्षकों व कर्मचारियों के अलावा आसपास के लोगों ने भी रक्तदान किया।