◼️महिलाओं को भारत का संविधान पुस्तक देकर सम्मानित किया




सिटी न्यूज़ | हिंदी

गाजियाबाद :- डॉ.अंबेडकर समाज कल्याण समिति के तत्वाधान में संतोष, धैर्य, त्याग और बलिदान की देवी माता रमाबाई अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में प्रबुद्ध भीम महिला मण्डल द्वारा विचार गोष्ठी एवं संगीत कार्यक्रम का आयोजन डॉ.अंबेडकर भवन जी-154, सेक्टर-9, विजय नगर गाजियाबाद में आयोजित किया गया।जिसमे बहुजन जागरूकता मिशन की टीम ने कार्यक्रम में पहुंचकर सवाल जवाब प्रतियोगिता का आयोजन किया। सही जवाब देने वाली सभी महिलाओं और पुरुषों को बहुजन जागरूकता मिशन की और से भारत का संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। 

जिसमें बहुजन जागरूकता मिशन के संयोजक सुंदर पाल गौतम, कोषाध्यक्ष प्रवेश कुमार, बबिता धींगान, डॉ.अंबेडकर समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष टी आर गौतम, राजेंद्र बाबू , प्रेम चंद, उमेश बौद्ध, ममता राक्षस, पिंकी बौद्ध, ममता बौद्ध, सुषमा बौद्ध, मंजू बौद्ध, अन्य सैकड़ों महिलाओं ने माता रमाबाई अम्बेडकर और ललई सिंह यादव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर, बुध्द, भीमराव, रमाबाई के गीतों और बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर को विश्व विख्यात महापुरुष बनने में माता रमाबाई के त्याग बलिदान और ललई सिंह यादव के जीवन संघर्ष पर अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त कर समाज को जागरुक करने का प्रयास किया और अंत में केक काटकर धूमधाम से जन्मदिन मनाया। बहुजन जागरूकता मिशन की टीम ने शाम को अपने कार्यालय पर भी केक काटकर माता रमा बाई अंबेडकर जन्मदिन मनाया।
Previous Post Next Post