रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- कूलर की दुनिया में यूपी का नंबर वन ब्रांड समरकूल की मेरठ रोड स्थित कंपनी में टीवी के लोकप्रिय जासूसी धारावाहिक CID के सबसे चर्चित दरवाजा तोड़ने वाले कलाकार दया ने मंगलवार को समरकूल होम एप्लायंसेज लिमिटेड पर पहुंचकर उनके कामर्शियल कूलर की रेंज के नये कूलर "बॉस" के प्रचार हेतू शूटिंग की।
दया द्वारा प्रचारित यह वीडियो जल्द ही शोशल मिडिया व यूट्यूब चैनलों पर दिखाई देगा। इस शूटिंग के दौरान दया ने केक काटकर कूलर का शुभारंभ किया तथा अपनी शुभकामनायें देते हुए दया ने कहा कि जिस प्रकार से समरकूल की रफ़्तार चल रही है तो जल्दी ही यह ब्रांड देश का नंबर वन ब्रांड बनेगा।
इस अवसर पर समरकूल ग्रुप के सीएमडी संजीव कुमार गुप्ता व एमडी राजीव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता व तनुज गुप्ता ने दया को गुलदस्ता भेंट करते हुए स्वागत किया।