रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- हिंडन विहार स्थित शिव बालाजी धाम मन्दिर पर लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था अचानक वापस ले ली गई है। मन्दिर के महंत मछेन्द्र पुरी महाराज ने पुलिस कमिश्नर व मुख्यमंत्री पोर्टल पर मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था पुनः लगाने की मांग की है। महंत मछेन्द्र पुरी ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में बताया है कि वह एक मुस्लिम बाहुल्य इलाके में रहते हैं जहां हिंदुओं की तादाद महज 2 प्रतिशत है। उन्होंने इलाके में होने वाले झगड़ों के बारे में भी पत्र में कमिश्नर को अवगत कराया है।
वर्ष 2016 में प्रशासनिक अधिकारियों ने ही इलाके की सम्वेदनशीलता को देखते हुए यहां पांच पुलिसकर्मी तैनात किए थे। कुछ वर्ष पूर्व भी होली के ठीक पहले मन्दिर की सुरक्षा व्यस्वथा हटा दी गई थी जिसके बाद उस इलाके में फिर झगड़ा हो गया था और अधिकारियों को फिर से वहां सुरक्षा के लिए गार्ड लगाने पड़े। बुधवार की देर रात फिर से अचानक सुरक्षा कर्मी हटा लिए गये। मन्दिर के महंत ने पुनः सुरक्षा व्यवस्था बनाने की मांग की है।