सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- भूड भारत नगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल द्वास कक्षा 8 तक का रिजल्ट बुधवार को आयोजित समारोह में जारी किया गया। सभी कक्षाओं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। प्रत्येक कक्षा में पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूल की प्रधानाचार्य गुनीत कौर ने सम्मानित किया। गुनीत कौर ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती है।
आश्वयकता है कि बच्चों का सही प्रकार से मार्गदर्शन किया जाए। बच्चों को सही मार्गदर्शन करने वाला मिल जाए तो उन्हें सफलता प्राप्त करने से कोई नहीं रोक सकता है। रोजबेल पब्लिक स्कूल बच्चों की प्रतिभा व उनकी ऊर्जा को सही दिशा में लगा रहा है, इसी कारण वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। मुख्य अध्यापिका रोहिणी पांडे ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दीं और कहा कि मेहनत, लगन व धैर्य के बल पर वे शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।