रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार सीट से लोकसभा प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने आज रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागृह में पार्टी की तरफ से अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने से पूर्व वीरेंद्र रावत ने अपने परिजनों के साथ हर की पौड़ी पर पूजन कर मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त किया।
हरिद्वार लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने नामांकन उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राज्य में कांग्रेस जी दर्ज करेगी और हरिद्वार सीट भी कांग्रेस भारी मतों से जीतेगी। सरकार बनते ही इंडिया गठबंधन युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएगा। राज्य में बढ़ती हुई महंगाई पर सरकार आवश्यक कदम उठाएगी। जिससे आम आदमी को बढ़ती हुई महंगाई से निजात दिलाई जा सके। राज्य में कानून व्यवस्था की हालत बद से बद्तर होती जा रही है। आज महिलाओं को न्याय नहीं मिल पा रहा। ऐसी स्थिति में परिवर्तन आवश्यक है।
वीरेंद्र सिंह रावत के साथ नामांकन दाखिल करने वालों में भगवानपुर विधायक ममता राकेश, कलियर विधायक फुरकान अहमद, पूर्व महानगर अध्यक्ष ओ पी चौहान, मनीष कणवाल, निर्दोष ममगई सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।