सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- किडजी का वार्षिकोत्सव कैनवास रविवार को एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज के ऑडिटोरियम में धूमधाम से मनाया गया। वार्षिकोत्सव में किडज़ी गौर सिटी, इको विलेज व गौर सौंदरयम के 600 से अधिक नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों से जहां सभी को मंत्रमुग्ध किया, वहीं विश्व की प्रमुख समस्याओं की ओर लोगों का ध्यान खींचा। वार्षिकोत्सव का उदघाटन मुख्य अतिथि ज़ी लर्न के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक शुभम, एनएनडी किडजी की चेयरपर्सन प्रतिभा अग्रवाल व माउंट लिट्रा जी स्कूल की प्रिंसिपल इन्दु शर्मा ने किया।
वार्षिकोत्सव की थीम वसुधैव कुटुंबकम रही। बच्चों ने नृत्य और संगीत नाटिका के माध्यम से विश्व की ग्लोबल वार्मिग, जल प्रदूषण तथा आतंकवाद जैसी प्रमुख समस्याओं को प्रस्तुत किया। साथ ही भारत, अमेरिका, अफ़्रीका, ब्राज़ील, अर्जेंटीना आदि देशों की संस्कृति को दर्शाकर सभी का मन मोह लिया। डायरेक्टर नीति अग्रवाल, एनएनडी किडजी के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकुर अग्रवाल, माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के डायरेक्टर रामानुज मिश्रा, रोहित अरोरा, एडमिन हेड अखिलेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।