सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- जेसीए व सीसीए के बीच खेले गए फ्रैंडली मैच में जेसीए को 161 रन से जीत मिली। जेसीए ने 300 रन बनाए और सीसीए को 131 रन पर ही आउट कर दिया। विजयी टीम की ओर से अक्षत शर्मा ने शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच रहे। सिटी फॉरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में जेसीए के कप्तान मोहित यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लियां टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट पर 300 रन का विशाल स्कोर टांग दिया। अक्षत शर्मा ने 96 गेंद पर 102 रन की शतकीय पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके लगाए।
अमर शर्मा ने 55 गेंद में 7 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। कार्तिकेय सक्सेना ने 27 व कप्तान मोहित यादव ने 26 रन का योगदान दिया। लकी राघव व अजीज सैफी ने 2-2 विकेट लिए। 301 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुएं सीसीएकी टीम 32.4 ओवर में 131 रन बनाकर ही आउट हो गई। निखिल तिवारी ने 39 व गौरव रॉय ने 28 रन का योगदान दियां। गौरव तोमर ने 4 व मोहित यादव ने 3 विकेट लिए। अक्षत शर्मा को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।