सिटी न्यूज़ | हिंदी .....✍🏻
गाजियाबाद :- पहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को वीवीआई इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट व बैलर क्रिकेट अकैडमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में वीवीआई इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट 19 रन से विजयी रहा। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि वीवीआई इंस्टिटयूट ऑफ क्रिकेट ने लाल बहादुर शास़्त्री स्टेडियम पर हुए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 40 ओवर में 7 विकेट पर 230 रन बनाए।
अभिषेक राय ने 80 रन व वर्चस्व मलिक ने 59 रन की पारी खेली। शौर्य ने 23 रन व मुकुल कुमार ने 21 रन का योगदान दिया। अक्षांश नेे 3 विकेट लिए। 231 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैलर क्रिकेट अकैडमी 37.2 ओवर में 211 रन बनाकर आउट हो गई। आयुष ने 65 रन, नमन सिंह ने 52 रन व श्रेष्ठ ने 36 रन का योगदान दिया। निष्कर्ष अग्रवाल कोे 3, मुकुल कुमार, सार्थक भाटिया व तनमय भटट कोे 2-2 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अभिषेक राय को लोचन चौधरी ने दिया।