सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में रविवार को चेयरमैन डॉ. आरपी चड्ढा, वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा के आईटीएस डेंटल कॉलेज मुरादनगर द्वारा निशुल्क दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैम्प में दांतों की जांच कर रहे डेंटिस्ट डॉ. रितु गुप्ता और डॉ अविरल वर्मा ने बताया कि दांतों की सड़न से मुंह में पैदा हुए बैक्टीरिया लोगों को बीमार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर किसी के मुंह में बैक्टीरिया होते हैं। दांत की अच्छी तरह से सफाई न करने पर इनकी संख्या बढ़ जाती है।
शिविर में 215 लोगों ने जांच व इलाज कराया। कैम्प के सफल आयोजन में सहयोग करने वाले आरडब्लूए अध्यक्ष मनवीर चौधरी व मीडिया प्रभारी गौरव बंसल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में दांतों की सफाई, दांतों की फिलिंग, दांत निकालना, एक्सरे और फ्लोराइड जेल लगाने का कार्य निःशुल्क किया गया। शिविर में गुंजन, डॉ. कार्तिकी, डॉ. ऋषभ, डॉ. मोहिशा, डॉ. प्रियांशा, आशीष, राहुल, पंकज, दिलशाद, सोहनपाल समेत सभी टीम मेंबर्स का विशेष सहयोग रहा।