◼️डरबन साउथ अफ्रीका की अब्सोल्यूट स्पोर्टस एकेडमी के साथ एनएसजी का मैच नेहरू क्रिकेट स्टेडियम में हुआ
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- नेहरू क्रिकेट स्टेडियम पर एनएसजी क्रिकेट एकेडमी व डरबन, साउथ अफ्रीका की अब्सोल्यूट स्पोर्टस एकेडमी की अंडर 13 टीमों के बीच मैच खेला गया। मैच में एनएसजी क्रिकेट एकेडमी ने 8 रन से बाजी मारी। मैच में एनएसजी क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। अब्सोल्यूट स्पोर्टस एकेडमी के गेंदबाजों की कसी गेंदबाजी के आगे टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 102 रन ही बना पाई।
प्रथम ने सबसे अधिक 23 रन बनाए व कियान शर्मा ने 14 रन का योगदान दिया। रोहन ने 3 विकेट लिए। एनएसजी क्रिकेट अकेडमी के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी करते हुए अब्सोल्यूट स्पोर्टस एकेडमी को 18.5 ओवर में 94 रन पर ही आउट कर दिया। वीर ने 34 रन व टिरीस्टेन सीच ने 24 रन बनाए। प्रथम ने 4 व मनन लूथरा ने 2 विकेट लिए। बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रथम को दिया गया।