रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- भाजपा महानगर के पूर्व संयोजक सरदार एस पी सिंह ने प्रताप विहार मंडल में अध्यक्ष सुधीर शर्मा व पार्षद पूनम सिंह व अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में गत दस वर्षों में देश में विकास के नये आयाम स्थापित हुए हैं और राम मन्दिर की पाँच सौ वर्ष पुरानी पूरी हुई तथा कश्मीर से धारा 370 हटाई गई। भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए मोदी जी का पुनः प्रधानमंत्री बनना ज़रूरी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में हम स्वयं भी वोट डालें तथा अन्य लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित भी करें।