सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- नेहरूनगर स्थित दुर्गावती हेमराज टाह सरस्वती विद्या मंदिर में भगवान महावीर जयंती धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाई गई। स्कूल के बच्चों ने भगवान महावीर के जीवन पर आधारित रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। समारोह के मुख्य अतिथि हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स के डायरेक्टर प्रद्युमन जैन रहे। प्रद्युमन जैन ने कहा कि भगवान महावीर ने अपने उपदेशों के माध्यम से प्राणी मात्र को जीवन जीने की कला सिखाई है और यह आज के समय में अत्यधिक प्रासंगिक हैं क्योंकि आज विश्व में हर तरफ नफरत, हिंसा, ईर्ष्या व द्धेष का वातावरण है।
ऐसे समय में भगवान महावीर के अहिंसा परमोधर्म एवम जियो और जीने दो के संदेश को जीवन में उतारकर ही मानवता का कल्याण किया जा सकता है और विश्व क समस्त समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। भगवान महावीर ने क्रोध, मान, माया व लोभ को मनुष्य का सबसे बडा शत्रु बताया था। इन चारों शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने के बाद ही मानव जीवन सार्थक हो सकता है। समारोह के वक्ता चिराग जैन व अरुण जैन ने भगवान महावीर स्वामी की शिक्षा व दीक्षाओं से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन राठी ने सभी को महावीर जयंती की शुभकामनाएं दी। मनोज, ललित अग्रवाल, लालमणि, मुकेश मिश्रा, सुदीप्ता आदि भी मौजूद रहे।