रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- एमएमएच कॉलेज में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव 'आशाएं' के अन्तर्गत आज आशु भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता में छात्र- छात्राओं को बड़े ही रोचक विषय विचार प्रकट करने हेतु दिए गए और छात्र-छात्राओं ने भी दिये गए विषयों पर अपनी तुरत बुद्धि का परिचय देकर प्रतियोगिता को बहुत रोचक बना दिया। निर्णायक मंडल में प्रो अर्चना सिंह, प्रो रेणु राना तथा डॉ संजीत प्रताप सिंह ने निर्णय देते हुए प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए खास तौर से बहुत महत्वपूर्ण हैं।
इस प्रतियोगिता में काजल शिशोदिया, एम.एस.सी. रसायनशास्त्र, द्वितीय वर्ष में प्रथम स्थान अर्जित किया। द्वितीय पुरस्कार कु यशस्विनी, बी.कौम त्रितीय वर्ष को मिला तथा तृतीय स्थान पर दो प्रतिभागी कु एकता कसाना, एल.एल.बी. प्रथम वर्ष तथा मोहन, एम.एस.सी. भौतिक विज्ञान, द्वितीय वर्ष रहे। इस प्रतियोगिता का प्रोत्साहन पुरस्कार कु खुशी गहलौत, एम.ए. अर्थशास्त्र, प्रथम वर्ष को दिया गया ।
प्रतियोगिता का आयोजन तत्काल भाषण समिति की संयोजिका प्रो दीप्ति रानी, भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में अधिष्ठाता, छात्र कल्याण प्रो केशव कुमार, साहित्यिक -सांस्कृतिक परिषद की समन्वयक प्रो रीना सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ के के सिंह, चीफ प्रॉक्टर क्रांति बोध, प्रो योगेंद्र तोमर, डॉ शैलेन्द्र गंगवार,
प्रो रेनू त्यागी, प्रो मंदिरा गुप्ता, प्रो वंदना द्विवेदी, डॉ मनोज कुमार तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।