सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- हैप्पी आवर्स स्कूल फॉर गर्ल्स के प्रबंधक प्रद्युम्मन जैन ने शुक्रवार को परिवार समेत संजयनगर स्थित ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर वोट डाला। उनकी बेटी अक्षरा ने पहली बार वोट डाला। प्रद्युम्मन जैन ने बताया कि उनकी बेटी अक्षरा लॉयड बिजनेस कॉलेज में पढ़ती है।
अक्षरा को इस बार पहली बार वोट डालना था, जिसके लिए उसके अंदर बहुत उत्साह था। बेटी को उसके ग्रेटर नोएडा स्थित पीजी से लेने के लिए वे पत्नी पूनम के साथ सुबह पांच बजे ही ग्रेटर नोएडा के लिए निकल गए थे। बेटी को लेकर वे सुबह 7 बजे सीधे ग्रीन फील्ड पब्ल्कि स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे और परिवार समेत वोट डालकर देश के प्रति अपने कर्त्तव्य का पालन किया।