रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- न्यू रेनबो पब्लिका स्कूल प्रताप विहार द्वारा सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवम निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के तहत वोट फॉर गाजियाबाद रैली का आयोजन किया गया। रैली में बडी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और लोकतंत्र की मजबूती के लिए 26 अप्रैल को सब काम छोडकर सबसे पहला काम वोट डालने की अपील की। स्कूल की निदेशक मुनीष अग्रवाल व प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर द्वारा रैली को रवाना किया।
रैली का नेतृत्व स्कूल केा बैण्ड ने किया। रैली में शामिल स्कूल के 150 छात्र.छात्राओं ने नुक्कड नाटक व नारों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। प्रधानाचार्य रूचि गुप्ता ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होते हैं। अतः राष्ट्र निर्माता होने केे कारण हमारा यह दायित्व बनता है कि हम संस्थागत रूप के साथ ही व्यक्तिगत रूप से भी प्रत्येक नागरिक को मतदान के लिए जागरूक करें और उसे लोकतंत्र का महत्व बताएं।