सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- विजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल के बच्चे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर काफी उत्साहित रहे। उन्होंने रोड शो के लिए पोस्टर भी बनाए। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने बताया कि स्कूल के बच्चों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर काफी उत्साह था। वे कई दिन से रोड शो को लेकर चर्चा कर रहे थे।
शनिवार को स्कूल के बच्चों ने खुद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर पोस्टर तैयार किए। उन्होंने पोस्टर के माध्यम से जहां प्रधानमंत्री के जीवन का परिचय दिया, वहीं उनकी उपलब्धियां भी बताईं। प्रधानमंत्री के सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास, मोदी जी का खेल निराला है सारे जहां में बोलबाला है, कहे मोदी मो मुमकिन है, उनकी हर बात पर यकीन है, वोट फॉर गाजियाबाद जैसे पोस्टर बनाकर यह संदेश दिया कि वे भी देश हित की बात सोचते हैं।