सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- लाल बहादुर शास़्त्री हॉकी स्टेडियम पर चल रहे पहले गंगाराम मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को बैलर क्रिकेट एकैडमी को रोमांचक जीत मिली। टीम ने किशन गंज कोल्टस को 1 विकेट से हराया। मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए किशन गंज कोल्टस 23.2 ओवर में 118 रन पर ही आउट हो गया। आधी टीम तो 12 रन पर ही आउट हो गई थी। उसके बाद टीम का स्कोर 7 विकेट पर 62 रन था तो लग रहा था कि टीम 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी आठवें विकेट के लिए हुई 48 रन की पार्टनरशिप ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया और टीम 118 रन बनाने में सफल रही। तरेस ने सबसे अधिक 39 रन बनाए। वेदांत कौशिक व शांतनु गुलिया ने 19-19 रन का योगदान दिया।
कुश ने 3, अक्षांश व शौर्य कौशिक ने 2-2 विकेट लिए। 119 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए बैलर क्रिकेट एकैडमी की शुरूआत अच्छी रही। टीम का स्कोर एक समय 1 विकेट पर 69 रन था, उसके बाद 33 रन के अंदर 8 विकेट गिरने से मैच बेहद रोमांचक हो गया। अंत में बैलर क्रिकेट एकेडमी 23.1 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बनाकर 1 विकेट से मैच जीतने में सफल रही। अर्श श्रीवास्तव ने 39, शौर्य कौशिक ने 17 व मौ जैद ने नाबाद 16 रन बनाए। विराट सिंह ने 6 विकेट चटकाए। वेदांत कौशिक ने 2 विकेट लिए। कुश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।