सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- राजनगर स्थित सेंटपॉल एकेडमी ने सीआईएससीई की जोनल थ्रो बॉल गर्ल्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल ने प्रतियोगिता की तीनों कैटेगरी में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। स्कूल के टीचर नवीन पॉल ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को हुआ था, जिसमें विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया था।
प्रतियोगिता तीन कैटेगरी अंडर 14, अंडर 17 व अंडर 19 में हुई थी और सेंटपॉल एकेडमी ने तीनों ही कैटेगरी में पहला स्थान प्राप्त करते हुए चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। अंडर 19 में स्कूल की अकीबा सैफी व अंडर 14 में शिविका पांडे को बेस्ट प्लेयर का पुरस्कार भी दिया गया। स्कूल की तीनों विजेता टीमों की खिलाड़ियों को स्कूल के प्रिंसिपल फादर बायजू ने सम्मानित किया और कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन से स्कूल का गौरव बढाया है।