◼️मानसिंह हलवाई व कैटर्स द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया
सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- सेक्टर 10 राजनगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में राम भक्त हनुमान जी की छठी शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। मानसिंह हलवाई व कैटर्स द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कीर्तन व पाठ के बाद भगवान राम व हनुमान जी की आरती कर भोग लगाया गया। आरती मंदिर के मुख्य पुजारी विग्नेश झा ने की।
आरती के बाद भंडारे का उदघाटन आयोजक समाजेसवी एडवोकेट भूपेंद्र कुमार चित्तौडिया, पार्षद प्रवीण चौधरी, पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी द्वारा किया गया। वीरेंद्र सारस्वत, एडीओ प्रवीन मोहन, मान सिंह, आसाराम त्यागी ;डूंडाहेडा, विवेक त्यागी, राजीव त्यागी, अमित शर्मा एडवोकेट, विनोद शर्मा एडवोकेट, विजय राजपूत एडवोकेट, पुनीत कंसल, तरुण शर्मा एडवोकेट, समाजसेवी व व्यापारी नेत देवेंद्र हितकारी समेत राजनगर के प्रमुख लोग भी मौजूद रहे।