सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- प्रज्ञा जैन महिला समिति राजनगर गाजियाबाद एवं श्री महावीर दिगंबर जैन समिति द्वारा गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी महावीर जयंती के पावन अवसर पर महावीर वाटिका सेक्टर 5 राजनगर में भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का उद्घाटन पार्षद प्रवीण चौधरी व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष दीपक कांत गुप्ता ने किया।
महावीर दिगंबर जैन समिति राजनगर के अध्यक्ष प्रदीप जैन ने बताया कि महावीर भगवान ने तीन मुख्य उपदेशअहिंसा अपरिग्रह एवं अनेकांतवाद के दिए थे। अगर आज हम इन तीनों उपदेशों का पालन करें तो पूरे विश्व में शांति छा जाएगी। साथ ही मानवता, उन्नति व सौहार्द हर तरफ देखने को मिलेगा।
पार्षद प्रवीण चौधरी ने कहा कि अगर हम भगवान महावीर के उपदेशों को जीवन में उतार लें तो निश्चित ही सौहार्द एवं वात्सल्य हर जगह विद्यमान होगा। रवि जैन, ऋषभ जैन, संजय जैन, सुषमा जैन, प्रणति जैन, संगीता जैन, वर्षा जैन, प्रियंका जैन, रूबी जैन आदि ने भंडारे में विशेष सहयोग दिया।