रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र गाजियाबाद (12) के इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने लोनी विधानसभा क्षेत्र का धुंआधार दौरा किया। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न गांवों व मुहल्लों में घर-घर जाकर लोगों से मिलीं और कुशलक्षेम पूछते हुए उनकी विभिन्न समस्याओं से अवगत हुईं। उन्होंने जगह जगह के बाजारों में भी सघन जनसपंर्क किया। साथ ही सबको आश्वस्त किया कि वो उनकी समस्याओं के समुचित समाधान के लिए सतत संघर्ष करती रहेंगी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, वह अपने काफिले के साथ लोनी के उपरकोट गांव निवासी पूर्व बसपा विधायक जाकिर अली के यहां पहुंचीं, जहां उन्हें पुष्पहार पहनाकर गर्मजोशी पूर्वक स्वागत किया गया। इस मौके पर अकील सभासद वार्ड नम्बर 53 उपरकोट, जफरअली राजू विधायक के भाई, डॉ अरशद अली, आदिल प्रधान, खन्ना नगर, फरीद अली, असलम शेर आदि ने भी पुष्पमाला प्रदान करते हुए उनका स्वागत किया।
ततपश्चात उन्होंने मेम बाजार का भ्रमण किया और हाजी बाबू कुरैशी के आवास पर स्थानीय लोगों से मिलीं, जिनमें फुरकान कुरैशी, डॉ अरसद, इरशाद प्रधान, फरीद अली, हाजी हबीब, सिराज सैफी, जुबेर कुरैशी, इरशाद आदि मौजूद रहे।
इसके बाद उन्होंने लोनी तिराहा के समीप अख्तर चौधरी, तंवर बिल्डर के आवास पर पहुंचीं जहां शेख गनी, रोहिल, फिरोज, शमी आदि ने उनका स्वागत किया। उसके बाद हाजी महबूब चिरौडी, डॉ हर्षदा, लोनी, हारून पहलवान, हाजी रियासत पावी, आलम जी ट्रॉनिका सिटी के आवास मन्डोला आदि इलाकों का भी भ्रमण किया।
मन्डोला, लोनी में उन्होंने महिला भजन मंडली द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में शिरकत कीं और लोककल्याण हेतु प्रभु सियाराम से आशीर्वाद मांगीं। इस मौके पर गाजियाबाद कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी भी उनके साथ रहे।
इस अवसर पर पूर्व बसपा विधायक शमशाद चौधरी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमित शर्मा, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, मोहित शर्मा, सपा नेता राहुल पंडित, अमित यादव, कपिल यादव, सचिन चौधरी, मनोज भारद्वाज, गोलू बाजपेयी, मोनू पंडित, प्यारे चौधरी, नसीम चौधरी आदि दर्जनों लोग जगह जगह पर उनके साथ रहे।
इससे पूर्व वह समाजसेवी संस्था प्रखर फाउंडेशन की कार्यकारी प्रमुख और पिरामिड स्पेशलिस्ट श्रीमती नमिता भल्ला से मिलीं, जिन्होंने इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा को जीत का आशीर्वाद प्रदान किया।