सिटी न्यूज़ | हिंदी......✍🏻
गाजियाबाद :- जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम पर खेले जा रहे रतन सिंह बोस क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को अंबिका बीवी अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व जीएनसीसी सीनियर के बीच लीग मुकाबला खेला गया। मैच में अंबिका बीवी अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का जीएनसीसी सीनियर गलत साबित हुआ और टीम 29.1 ओवर में 130 रन पर आउट हो गई।
आशुतोष कुमार ने 24 तथा करन शर्मा व हिमांशु भाटी ने 20-20 रन बनाए। कप्तान शिवम रंजन ने 3 विकेंट लिए। सचिन यादव व आर्यन वत्स ने 2-2 विकेट चटकाए। अंबिका बीवी अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब ने 14.2 ओवर में ही 1 विकेट पर 135 रन बना लिए और मैच 9 विकेट से जीत लिया। भाव्या ने नाबाद 72 रन की शानदार पारी खेली। आदित्य सिसौदिया ने भी अर्धशतक 57 रन लगाया। शिवम रंजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।