सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- पहले इमरजिंग कप क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को आरसी क्रिकेट अकैडमी ने वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी को आसानी से 9 विकेट से हरा दिया। 143 रन के लक्ष्य को टीम ने एक विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेले गए मैच में आरसी क्रिकेट अकैडमी का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सही साबित हुआ। टीम के गेंदबाजों ने वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी को 31ण्2 ओवर में 142 रन पर ही आउट कर दिया। 

वीवीआईपी क्रिकेट अकैडमी की ओर से हर्ष त्यागी ने 40 गेंद पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। देव धींगरा ने 29 रन व अगस्तय ने 28 रन का योगदान दिया। आरसी क्रिकेट अकैडमी के आशु प्रकाश ने 4ए अर्थव सैनी व अबीर सक्सेना ने 3.3 विकेट लिए। आरसी क्रिकेट अकैडमी ने 143 रन का लक्ष्य 12ण्1 ओवर में एक विकेट खोकर प्रापत कर लिया। टीम के कप्तान आयुष ने 37 गेंद पर नाबाद 70 रन की पारी खेली जिसमें 11 चौके व 2 छक्के शामिल थे। आलोक वर्मा ने 21 गेंद पर 43 रन बनाए जिसमें 8 चौके व एक छक्का शामिल था। अरहान ने नाबाद 19 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आशु प्रकाश को दिया गया।
Previous Post Next Post