◼️भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद द्वारा नंदी पार्क में हरा चारा सेवा की गई

◼️कार्यक्रम में श्रीमहंत नारायण महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए 



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी गाजियाबाद इकाई द्वारा आयोजित रेडक्रॉस सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत बुधवार को राजनगर एक्सटेंशन स्थित नंदी पार्क में साप्ताहिक नंदी हरा चारा सेवा की गई। भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा के सहयोग से की गई चारा सेवा के मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज रहे। 

श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी गाजियाबाद के सभापति सुभाष गुप्ता, ध्रुव गुप्ता व उनकी पूरी टीम पिछले 3 वर्ष से नंदी हरा चारा सेवा कर रही है। नंदी भगवान शिव के परम भक्त और वे भगवान की सवारी भी हैं। इसी कारण नंदी की सेवा करना, पूजा करना भगवान शिव की सेवा करने व पूजा करने के बराबर ही माना जाता है। नंदी बल व शक्ति का प्रतीक है और मोह-माया और भौतिक इच्छाओं से परे रहने वाला है। यह सीधा.साधा प्राणी जब क्रोधित होता है तो शेर से भी भिड़ जाता है। शिव की सवारी नंदी से हमें यही प्रेरणा मिलती है कि शक्तिशाली होने पर भी शांत एवं सहज रहना चाहिए व परिश्रम द्वारा जीवन में सदैव धर्म के मार्ग पर चलते रहना चाहिए। 

महाराजश्री ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी गाजियाबाद के सभापति सुभाष गुप्ता व उनकी पूरी टीम समाजसेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहती है। विशिष्ट अतिथि एडीएम सिटी गंभीर सिंह ने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसायटी गाजियाबाद के सभापति सुभाष गुप्ता व उनकी टीम द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो से और लोग भी प्रेरणा ले रहे हैं।  

स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरी महाराज भी मौजूद रहे। श्रीमहंत नारायण गिरि, स्वामी वैद्य मुकेशानंद गिरी महाराज व एडीएम सिटी गंभीर सिंह का सुभाष गुप्ता, संस्था सचिव डॉ किरण गर्ग, महिला संयोजक सीमा चौधरी, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, भारत विकास परिषद के संयोजक अनुराग अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य मनोज खंउेलवाल, आमंत्रित सदस्य पूजा वर्मा आदि ने स्वागत-अभिनंदन किया।
Previous Post Next Post