◼️17 मई को फेसबुक पर लाइव रहकर मोटापा सम्बंधित हाइपरटेंशन (हाई बीपी ) पर करेंगे परिचर्चा
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- देश के जाने माने व मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पटपड़गंज के सीनियर डायरेक्टर रोबोटिक एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ आशीष गौतम शुक्रवार को विश्व हाइपरटेंशन दिवस 17 मई शाम साढ़े 5 बजे मोटापे से जुड़ी हाइपरटेंशन पर फेसबुक पर लाइव रहकर परिचर्चा करेंगे। यह जानकारी डॉ आशीष गौतम ने इन बीमारी से जूझ रहे लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से स्वयं साझा की है। सैकड़ों से ज्यादा सफल रोबोटिक सर्जरी कर चुके डॉ गौतम ने बताया कि किसी भी व्यक्ति में उसकी लाइफस्टाइल या खानपान के कारण मोटापा बढ़ जाता है जिससे अनेकों बीमरियां भी मनुष्य को घेर लेती हैं। उन्हीं बीमारी में से एक है हाईपरटेंशन।
इस हाइपर टेंशन की चपेट में आकर इंसान स्वयं को और भी ज्यादा बीमार बना लेता है। किंतु इस बीमारी के बारे में फैली शंकाओं को दूर करने के लिए ही वह ये लाइव सेशन करने जा रहे हैं। उनका कहना है कि मोटापे और हाइपरटेंशन ( हाई बीपी) को लेकर लोग मन में भय पाल लेते हैं, ऐसे लोग अपने मन के डर को दूर करने के लिए इस लाइव सेशन में उनसे सवाल पूछ सकते हैं। उन्होंने बताया कि 17 मई को उन्होंने यह लाइव सेशन इसीलिए रखा है क्योंकि इसी दिन विश्व हाइपरटेंशन दिवस भी है।