सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेड़ा में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य में एक वर्षीय शतचंडी अनुष्ठान का आयोजन हो रहा है।
अनुष्ठान में बडी संख्या में विभिन्न शहरों से भक्त आ रहे हैं और धर्म लाभ कमा रहे हैं। गुरूवार को भी बडी संख्या में भक्त कुटी पहुंचे और महायज्ञ में आहुति देकर माता रानी से सभी के कल्याण की कामना की। प्रमोद नागर, धीरेंद्र नागर, रिंकू सिंह दुजाना, शैली कसाना, विकास यादव बम्हेटा आदि ने अनुष्ठान के आयोजक वैद्य स्वामी मुकेशानन्द गिरी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।