सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसायटी निवासी रिद्धिमा टकियार को इंटरमीडिएट में 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गुलमोहर का नाम रोशन करने पर मंगलवार को उनके आवास पर सम्मानित किया गया। गुलमोहर एंक्लेव के सचिव ए के जैन और आरडब्लूए की पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी के साथ पदाधिकारियों ने मिल कर रिद्धिमा को बुके देकर और मुंह मीठा कराकर एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।
इस अवसर पर आरडब्लूए के सचिव ए के जैन ने कहा कि पूरे गुलमोहर के लिए हर्ष की बात है कि रिद्धिमा ने अपनी मेहनत के दम पर अपने माता पिता के साथ साथ पूरी सोसायटी का नाम रोशन किया है। पूर्व अध्यक्षा रश्मि चौधरी ने कहा कि रिद्धिमा सोसायटी के अन्य बच्चोँ के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगी जिससे अन्य बच्चे भी मेहनत कर सोसायटी का एवं अपने परिवार का नाम रोशन करेंगे।
मौके पर मौजूद रिद्धिमा की मां रजनी टकियार ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर इशिता टकियार, मीडिया प्रभारी गौरव बंसल, सुरेंद्र सिंह राजपूत, राजीव चतुर्वेदी, सुनीता भाटिया,राहुल त्यागी मौजूद रहे।