रिपोर्ट :- विकास शर्मा
हरिद्वार :- तीर्थ नगरी हरिद्वार में भीषण गर्मी से जहां लोगों का बुरा हाल है। वही लू और भयंकर गर्मी से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं बिजली की कटौती के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। तपती गर्मी के कारण उत्तराखंड के कई शहरों में तापमान 42 से 44 डिग्री के आसपास चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिनों तक भीषण गर्मी का प्रकोप राज्य में और सताएगा। इस बार उत्तराखंड के मैदानी इलाकों के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्र भी गर्मी से तप रहे है।
हरिद्वार नगरी में भीषण गर्मी पड़ने से तथा लू से बेहाल दिन भर में शहर की सडके व बाजार सुनसान रहते हैं। रात्रि के तापमान में भी विशेष गिरावट न होने के कारण लोगों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिल पा रही है। पूर्वानुमान के अनुसार अभी तीन-चार दिन तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 व 25 जून को उत्तराखंड राज्य में मानसून के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। 18 जून को प्री मानसून की शुरुआत होने का अनुमान लगाया जा रहा है। राज्य में मानसून आने के उपरांत ही भीषण गर्मी से राहत मिल सकेगी। तब तक राज्य के लोगों को तपती गर्मी का सामना करना पड़ेगा।