सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- लाल बहादुर शास़्त्री स्टेडियम शास्त्रीनगर में आयोजित दूसरे प्रेमवती यादव मैमांरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी व टीएनएम ए के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी को आसान जीत मिजली। टीम ने टीएनएम ए को 6 विकेट से हरा दिया। टीम की जीत में यजुर तेवतिया ने गेंद व बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर अहम भूमिका निभाई। मैच में टॉस टीएनएम ए ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 34.4 ओवर में 169 रन बनाकर आउट हो गई। आदित्य चौहान ने 34, पार्थ सिंह बिष्ट ने 31 व प्रियांशु बघेल ने 30 रन का योगदान दिया।
यजुर तेवतिया ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए। आमीश खान कोे 2 विकेट मिले। 170 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी के 2 विकेट 13 रन पर ही गिर गए। संकट की घडी में यजुर तेवतिया ने मोर्चा संभाला व 63 गेंद पर शतकीय पारी खेलकर टीम को मंजिल तक पहुंचा दिया। यजुर तेवतिया ने 101 रन बनाए जिसकी मदद से ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी ने 24.5 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया सारिब ने नाबाद 20 रन बनाए। 3 विकेट व शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार यजुर तेवतिया को दिया गया।