सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- शास्त्रीनगर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब व थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में दोनों टीमों के गेंदबाजों में अतिरिक्त रन देने की हौड रही और थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी 7 विकेट से विजयी रही। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब का मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय सही साबित नहीं हुआ और टीम 29.1 ओवर में 117 रन पर ही सिमट गई।
थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी के गेंदबाजों ने 48 अतिरिक्त रन दिए, जिसके चलते ही टीम 100 रन के आंकडे को पार कर सकी। तलहा सैफी ने नाबाद 19 व अभिमन्यु रावल ने 17 रन बनाए। प्रगुण भारद्वाज ने 22 रन देकर 3 व लक्ष्य भारद्वाज ने 12 रन देकर 2 विकेट लिए। थ्रीएस क्रिकेट अकैडमी ने 118 रन का लक्ष्य 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया। अम्बिका अम्सटर्डम क्रिकेट क्लब के गेंदबाजों ने टीम को 45 रन अतिरिक्त रन दिए। वर्चस्व मलिक ने 27 व केशव श्रीकांत गर्ग ने 14 रन बनाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रगुण भारद्वाज को दिया गया।