रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- योग दिवस पर भाजपा खोडा मकनपुर मंडल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व महानगर संयोजक सरदार एस पी सिंह ने कहा कि योग द्वारा हम स्वयं को व पूरे समाज को निरोगी रखने का कार्य कर सकते हैं, इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग की थीम भी यही है, करें योग रहें निरोग।योग हमारे रोज़ रोज़ के तनाव को दूर करता है तथा स्वास्थ्य लाभ के लिए शरीर को समान रखता है। इस अवसर पर मुख्य शिक्षक ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरेन्द्र चौधरी द्वारा आये लोगों को योग कराया गया।
कार्यक्रम के संयोजक संजीव गिरि ने आये अतिथियों का आभार व सम्मान किया। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि भाजपा महानगर द्वारा सभी बीस मंडलों पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस अवसर पर खोड़ा मकनपुर मंडल मुख्य अतिथि सरदार एस पी सिंह, कार्यक्रम संयोजक सभासद संजीव गिरि, मुख्य शिक्षक चौधरी हरेंद्र, मंडल उपाध्यक्ष राजकुमार, डॉ संजीव, सभासद जयदेव शर्मा अब्दुल सत्तर, साहब सिंह, मानसिंह, किरणपाल चौधरी, हेमंत चौधरी सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।