रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- महानगर भाजपा के पूर्व महानगर संयोजक व अल्पसंख्यक आयोग उ०प्र० के पूर्व सदस्य सरदार एसपी सिंह ने 2024 के लोकसभा चुनावों के एक्ज़िट पोल पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि इस बार चुनावों में देश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार द्वारा बिना किसी भेदभाव व तुष्टिकरण के समाज के सभी वर्गों के लिए जनहितकारी व कल्याणकारी योजनाओं को कसौटी पर परखते हुए, देश के विकास की गति की निरन्तरता बनाए रखने के लिए मोदी की गारंटी को सम्मान व प्यार दिया है।
श्री सिंह ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में चार सौ पार के बहुमत से केंद्र में तीसरी बार सरकार बनेगी। विपक्षी दलों द्वारा जो भ्रम जनता के बीच बनाया गया था, जनता ने धर्मनिरपेक्षता, अल्पसंख्यक वाद व जातिवाद के नाम पर समाज को बाँटने के विपक्षी दलों की कुत्सित नीति का पर्दाफ़ाश करते हुए उन्हें नकार दिया। श्री सिंह ने कहा कि देशवासियों ने पूरे भारत में मोदी की गारंटी को प्यार दिया है, एक्जिट पोल में भी दक्षिण राज्यों व पश्चिम बंगाल में भाजपा के पक्ष में अप्रत्याशित परिणाम आ रहें हैं। ग़ाज़ियाबाद में भी पाँच से छह लाख की जीत के रिकॉर्ड को तीसरी बार पुनः दोहराया जाएगा।