◼️युग पांचाल 98 रन की शानदार पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच बने



सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- दूसरे प्रेमवती यादव मैमोरियल अंडर 12 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल वीवीआईपी व  ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी के बीच लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम पर खेला गया। 39 रन से जीत दर्ज करने के साथ ही वीवीआईपी ने टूर्नामेंट जीत लिया। आयोजक जोगेंद्र तोमर ने बताया कि फाइनल में टॉस  वीवीआईपी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने युग पांचाल की शानदार पारी की मदद से निर्धारित 30 ओवर में 4 विकेट पर 203 रन बनाए। युग दो रन से शतक लगाने से चूक गए। उन्होंने 55 गेंद पर 98 रन की पारी खेली। 98 रन की पारी में उन्होंने 8 चौके व 7 छक्के लगाए। 

शौर्य ने नाबाद 61 रन की पारी खेली। जुनैद खान को 2 तथा अभय तोमर व इशांत नागर को 1.1 विकेट मिला। 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ट्राइडेंट क्रिकेट अकैडमी 27ण्3 ओवर में 164 रन बनाकर आउट हो गई और 39 रन से फाइनल में हार गई। सारिब ने सबसे अधिक 37 रन बनाए। प्रिंस कुमार ने नाबाद 22 रनए आरव चौधरी ने 20 रन व विहान ने 19 रन का योगदान दिया। अभिषेक राय व शुभ चौधरी ने 3.3ए मुकुल कुमार ने 2 तथा तरूण कश्यप व शौर्य ने 1ण्1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार 98 रन की शानदार पारी खेलने के लिए युग को दिया गया।
Previous Post Next Post