रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- हर वर्ष के भांति इस बार भी धर्मयात्रा महासंघ गाजियाबाद ने मीठे शरबत का प्याऊ बालाजी मंदिर विजय नगर के गेट पर लगाया। भीषण गर्मी के चलते सभी लोगो ने शरबत का आनंद लिया। धर्मयात्रा महासंघ विश्व हिंदू परिषद का एक अनुसांगिक संगठन है जो की लगातार समाज में अच्छे कार्य करता रहता है।
इस अवसर पर धर्मयात्रा महासंघ के सरक्षक पंडित रामदास, अध्यक्ष विकास बंसल महामंत्री नृपींद्र गोस्वामी कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल उपाध्यक्ष नीरज गुप्ता उपाध्यक्ष राजेश बंसल प्रांतीय महामंत्री मदन गोपाल शर्मा प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष सुनील गर्ग एम सी गोड विपिन अग्रवाल रमेश गुप्ता राकेश कुमार ड्राइक्लीन वाले संगीता मैडम आदि लोग उपस्थित रहे।