रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के अध्यक्ष इंद्र विक्रम सिंह IAS जिलाधिकारी की प्रेरणा से गाजियाबाद जिला चिकित्सालय में रक्त कोष में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ रेड क्रॉस के प्रदेश उपसभापति अखिलेंद्र शाही की गरिमामई में उपस्थिति में इकाई के उपाध्यक्ष डॉ भवतोष शंखधर मुख्य चिकित्सा अधिकारी  गाजियाबाद से कर कमलों द्वारा फिता काटकर किया गया। जहां साक्षी के रूप में डॉ चरण सिंह, डॉ संदीप पवार, डॉ संतराम व विनोद कुमार उपस्थित थे।

सभापति डॉ सुभाष गुप्ता ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 14 जून को मनाया जाता है। इस दिन सभी स्वैच्छिक व अवैतनिक रक्त दाताओ व कार्यकर्ताओं का अभिनंदन करने की भी परंपरा रही है। आज सुधीर गोयल मोनू ने 100वीं बार व एम बी कौशिक ने 86वीं रक्तदान किया जिसके लिए रेड क्रॉस गाजियाबाद द्वारा एक सम्मान पत्र देकर रक्तबीर सम्मान से विभूषित किया। आज गर्मी के बावजूद भी रेड क्रॉस के कार्यकर्ताओं व शहर के प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने रक्तदान के महत्व को समझा और समझाया।
 
कार्यक्रम को सफल बनाने में सुभाष गुप्ता, किरण गर्ग, ओपी अग्रवाल,राकेश गुप्ता, डी सी बंसल, राहुल कंसल, अनुराग अग्रवाल, रिया गुप्ता, नरेश प्रधान, आलोक गर्ग, अतुल गुप्ता, विवेक अग्रवाल आदि नामचीन विभूतियों के अतिरिक्त रक्त कोष के सभी चिकित्सकों, तकनीकी सहायकों  का भरपूर सहयोग मिला।भविष्य की योजनाओं में रेड क्रॉस और रोटरी मिलकर गाजियाबाद में रक्तदान के संबंध में एक मजबूत आयाम स्थापित करने की योजना है जिसके लिए प्रशासन, नगर निगम, परिवहन विभाग से सामंजसय बनाने के लिए अध्यक्ष /जिलाधिकारी के दिशा निर्देशानुसार शीघ्र अति शीघ्र विचार किया जाएगा।
Previous Post Next Post