रिपोर्ट :- अजय रावत
ग़ाज़ियाबाद :- 22 जून को नेपाल के काठमांडू में आयोजित चौथी इंडो नेपाल अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर वापस आई कराटे वेलफेयर सोसाइटी की 8 सदस्यों की भारतीय टीम का आज जबरदस्त स्वागत किया गया। बताते चले कि 19 जून को टीम भाग लेने के लिए रवाना की गई थी। संस्था के महासचिव राजीव मुंडेलवाल ने बताया कि टीम कोच तुषार ठाकुर अगवाई में सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। कराटे वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष विजय कौशिक ने आज सभी खिलाड़ियों का स्वागत और अभिनंदन किया। विजेता खिलाड़ियों में
विराट कुमार - कास्य पदक
राजन राठौर - कास्य पदक
अभिनव ठाकुर - कास्य पदक
आयुष्मान पाल - कास्य पदक
मोहित - कास्य पदक
प्रीति राय - कास्य पदक
अक्षिता कटियार - रजत पदक
शामिल थे । इस मोके सभी विजेता खिलाड़ियों को कराटे वेलफेयर सोसाइटी के पैट्रन बी एल बत्रा, आदि ने खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नीलम, ज्योति , गौरव इत्यादि उपस्थित रहे।