सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे गिरिराज आईपीएल सीजन फोर में रविवार को हुए लीग मैच में  फेरोसियस इलेविन का मुकाबला राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब से हुआ। मैच में फेरोसियस इलेविन ने 111 रन से शानदार जीत दर्ज की। मैच में टॉस राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णयगलत साबित हुआ और फेरोसियस इलेविन ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 247 रन का विशाल स्कोर स्कोर बोर्ड पर टांग डाला। 

अथर्व ने 65 गेंद पर 16 चौकोंव 6 छक्कों की मदद से शानदार 127 रन की शतकीय पारी खेली। सागर ने 32 गेंद पर 50 रन बनाए। विनायक ने 25 रन का योगदान दिया। 248 रन के लक्ष्यका पीछा करते हुए राइजिंग स्टार क्रिकेट क्लब 17.4 ओवर में 136 रन पर आउट हो गया और 111 रन से मैच हार गया। सूरज ने 34 व सनी ने 27 रन बनाए। अंकित चौधरी ने 4 व निशांत पंवार ने 2 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अथर्व को उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए दिया गया।
Previous Post Next Post