◼️श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य में प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती पाठ व हवन होगा 
मुरादनगरः



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाज़ियाबाद :- श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाईन मकरेडा में आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि 6 जुलाई से धूमधाम व श्रद्धाभाव से मनाई जाएगी। मंदिर में पूरे नवरात्र विशेष अनुष्ठान चलेगा जिसमें बडी संख्या में भक्त भाग लेंगे। मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वै़द्य ने बताया कि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य में 6 जुलाई से दशमी तक प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा और हवन का आयोजन किया जाएगा। दुर्गा सप्तशती का पाठ होगा और हवन प्रतिदिन प्रातः 8ण्30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगा। 

आयोजन में आशीष शर्मा विशेष सहयोग दे रहे हैं। कोई भी भक्त इस अनुष्ठान में भाग ले सकता है। महंत मुकेशानंद गिरी महाराज चैद्य ने बताया कि हिन्दू धर्म में गुप्त नवरात्रि का बहुत महत्व है। इस नवरात्रि में 10 महाविद्याओं की गुप्त तरीके से पूजा की जाती हैए इस नवरात्रि में तंत्र साधना का भी महत्व है। गुप्त नवरात्रि के 10 महाविद्याओं की साधना करने से जहां घर में सुख.शांति बनी रहती हैए वहीं मां की कृपा से हर मनोकामना पूर्ण होती है। गुप्त नवरात्रि में मां 10 महाविद्याओं कालीए ताराए छिन्नमस्ताए षोडशीए भुवनेश्वरीए त्रिपुर भैरवीए धूमावतीए बगलामुखीए मातंगी व कमला की पूजा की जाती है और पूरे 9 दिन तक व्रत रखा जाता है। खासतौर तंत्र विद्या करने वाले लोगों के लिए यह नवरात्रि बेहद महत्वपूर्ण होती है। इस साल गुप्त नवरात्रि 9 दिनों के लिए नहींए बल्कि 10 दिनों तक मनाई जाएगी क्योंकि चतुर्थी तिथि में वृद्धि हो रही है।
Previous Post Next Post