◼️मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरी महाराज ने जगद्गुरु शंकराचार्य का स्वागत किया
सिटी न्यूज़ हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद/मुरादनगर :- ऊर्ध्वाम्नाय श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर अनन्त श्री विभूषित पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज बुधवार को श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी, पाइप लाइन रोड मकरेडा पहुंचे। मंदिर में जगद्गुरु शंकराचार्य से आशीर्वाद लेने वाले भक्तों की भीड लगी रही। जगतगुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज व ब्रजभूषणा नन्द का स्वागत मंदिर महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने उनका स्वागत किया। जगदगुरू शंकराचार्य ने सिद्धेश्वर भगवान का पूजन किया और मंदिर में चल रहे अनुष्ठान में स्थापित मां भगवती का पूजन किया।
जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी नरेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि मानव मात्र के कल्याण में इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे धार्मिक आयोजन ही समाज में आध्यात्मिक चेतना लाने का कार्य कर सकते हैं। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे अनुष्ठान में बुधवार को सुशीला, सोनम अग्रवाल, ममता, ऋतु चौधरी, सुशील शर्मा आदि ने पूजा-अर्चना की व हवन में आहुति दी तथा जगदगुरू शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लिया।