◼️भजन गाते हुए महिलाओं ने उत्साह से उठाए कलश



रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- राकेश मार्ग स्थित गुलमोहर एन्क्लेव सोसाइटी में बुधवार से आयोजित होने जा रही संगीतमय भागवत कथा से एक दिन पूर्व कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री शिव बालाजी धाम मन्दिर से शुरू होकर पूरी सोसायटी में घूमती हुई कथा स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा में सोसायटी की दर्जनों महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। यात्रा के दौरान  महिलाएं ढोल पर थिरकते हुए और भजन गाते हुए पूरी सोसायटी के भ्रमण करते हुए कलश लेकर कथा स्थल पर पहुंचीं। 

जहां कथा व्यास पंडित संजीव शर्मा ने व्यास गद्दी के पास कलश स्थापित करवाये। कलश स्थापित होने के बाद भगवान की आरती की गई। इस अवसर पर गुलमोहर आरडब्लूए मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने सभी लोगों से बुधवार से शुरू होने जा रही भागवत कथा में सम्मिलित होने का निवेदन भी किया। उन्होंने बताया कि आरडब्लूए और सभी हरिभक्तों के सहयोग से यह कथा आयोजित की गई है जिससे सोसायटी में सकारात्मक ऊर्जा का संचार सतत रूप से बना रहे। पंडित संजीव शर्मा ने बताया कि कल 17 जुलाई को भागवत कथा का शुभारंभ होगा जिसमें सभी भक्तों को भागवत का महत्व बताया जाएगा। उन्होंने बताया कि भागवत के श्रवण मात्र से भी मनुष्य पुण्य का भगीदार बनता है।
Previous Post Next Post