सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻

गाजियाबाद :- विजय फाउंडेशन संस्था के द्वारा मुजफ्फरनगर बेगराजपुर इंडस्ट्रियल एरिया के पार्क मे किया गया वृक्षारोपण जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में डा0 हृषिकेश भास्कर यशोद आयुक्त, सहारनपुर मंडल, विशिष्ट अतिथि अनुज कुमार शर्मा उपाध्यक्ष /(एम एस एम ई) पश्चिमी उत्तर  भाजपा  उपस्थित रहे।कार्यक्रम का  शुभारंभ मुख्य अतिथि यशोद द्वारा पौधा लगाकर किया गया।
(विजय फाउंडेशन) के अध्यक्ष नितिन चौधरी ने मियावाकी विधि के विषय में विस्तार से बताया एवं कार्य विधि भी बताई। 

अनुज शर्मा ने कहा कि एक पेड़ हमारे आसपास के जीवन को स्वच्छ  रखता है। पेड़ पौधे लगाना बहुत आवश्यक है जिससे हमें जीवित रहने के लिए ऑक्सीजन प्राप्त होती है। और इस कार्यक्रम को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जिम्मेदारी को समझते हुए एक पेड़ मां के नाम लगाने का संकल्प लिया। संकल्प के बाद देश के कोने-कोने में एक-एक पेड़ मां के नाम लगाया जा रहा है और एक दिन यह पेड़ हमारी पीढियों को स्वच्छ रखने का कम करेंगे। सभी देशवासीयो से अपील करता हूं कि एक-एक पेड़ अवश्य लगाए।
Previous Post Next Post