सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाज़ियाबाद :- आईआईए भवन लखनऊ में राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल के नेतृत्व में नव-चयनित केन्द्रीय पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह के साथ वर्ष 2024-25 का नया सत्र 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ हो चुका है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में एमएसएमई मंत्री राकेश सचान की गरिमामयी उपस्थिति में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, सचिव, डिविजनल चेयरमैन, चैप्टर चेयरमैन सहित समस्त केन्द्रीय पदाधिकारियों ने उद्यम विकास हेतु पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर आईआईए गाजियाबाद चैप्टर की ओर से जे.पी. कौशिक को पुनः राष्ट्रीय सचिव एवं राकेश अनेजा को डिवीजनल चेयरमैन, मेरठ मण्डल नियुक्त किया गया है।
उक्त के अलावा आईआईए गाजियाबाद चैप्टर से चेयरमैन के रूप में संजय अग्रवाल को नियुक्त किया गया तथा हर्ष अग्रवाल को सचिव एवं संजय गर्ग को पुनः कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल ने बताया कि आईआईए विगत 39 वर्षों से एमएसएमई के उत्थान हेतु कार्य करता आया है और यह अपने गौरवशाली उपलब्धियां के साथ सदैव ही प्रयासरत है तथा वर्ष 2024-25 में भी नई उपलब्धियां हासिल करेगा। आईआईए अपने मिशन Transforming MSME towards industry 4.0 and 48 को आगे बढ़ाते हुए एमएसएमई को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास करेगा।
इस कार्यक्रम में गाजियाबाद चैप्टर से सीईसी सदस्य एस.के. शर्मा व मनोज कुमार, राष्ट्रीय सचिव, जेपी कौशिक, लीगल सैल सब्जेक्ट समिति चेयरमैन, संजय बंसल, एम्पलॉमेंट एक्सचेंज सब्जेक्ट समिति चेयरमैन अमित नागलिया, नव-निर्वाचित डिवीजनल चेयरमैन राकेश अनेजा, चेयरमैन संजय अग्रवाल, सचिव हर्ष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष संजय गर्ग व कार्यकारिणी समिति सदस्य अजय पटेल उपस्थित रहे।