रिपोर्ट :- अजय रावत
गाजियाबाद :- महानगर के वार्ड 22 के पार्षद एड. विनील दत्त ने शुक्रवार को मेरठ भाजपा सांसद अरुण गोविल और हिमाचल प्रदेश के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत से शिष्टाचार भेंट की। विनील दत्त गाज़ियाबाद के सांसद अतुल गर्ग के साथ लोकतंत्र के पावन मन्दिर संसद भवन गए थे।
गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल ने बताया कि एड. विनील दत्त वार्ड 22 के लोकप्रिय पार्षद हैं और सभी वार्डवासियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हैं और उनका निस्तारण भी करते हैं। गुलमोहर एन्क्लेव भी वार्ड 22 में ही आता है। जहां होने वाले कूड़े की समस्या भी पार्षद विनील दत्त के प्रयास से ही दूर हो पाई।
अपने वार्ड की किसी भी समस्या को वह प्राथमिकता से दूर करते हैं। इस अवसर पर उनके साथ सांसद प्रतिनिधि राजेंद्र मित्तल एवं अनुज मित्तल भी मौजूद रहे।