◼️समरकूल की सुव्यवस्थित उत्पादन प्रणाली से अवगत हुए देश के नौनिहाल
◼️संजीव गुप्ता ने दिया, कठिन परिश्रम और लक्ष्य के प्रति समर्पित रहने का छात्रों को गुरूमंत्र
रिपोर्ट :- अजय रावत
गाज़ियाबाद :- मेरठ रोड इंडस्ट्रियल एरिया स्थित समरकूल होम एप्लांयसेज लिमिटेड का शनिवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद इंटरनेशनल के छात्रों ने भ्रमण किया। प्रातः दस बजे शिक्षकों संग अनेकों छात्र समरकूल प्लांट पर पहुचे जहाँ समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता व राजीव गुप्ता ने सभी का अभिनंदन किया। इसके पश्चात कंपनी के प्रोडक्शन हैड की देखरेख में कंपनी की उत्पादन प्रणाली से छात्रों को अवगत कराया गया। जिसके दौरान छात्रों को बताया गया कि, आधुनिक मशीनों के उपयोग और टैकनौलजी की मदद से कैसे किसी उत्पादन की गुणवत्ता और उत्पादन क्षमता को बढाया जा सकता है।
इस अवसर पर समरकूल ग्रुप के चेयरमैन संजीव कुमार गुप्ता ने छात्रों को अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि सफलता के सबसे जरूरी है कि हम जो भी लक्ष्य तय करें उसकी सफलता के लिए हर एक प्रयास हम पूरी महनत और लगन के साथ करें। क्योंकि इमानदारी से किये गए प्रयास एक ना एक दिन अवश्य सफल होते हैं। छात्रों के इस इस दौरे के संबंध में शिक्षकों ने बताया कि छात्रों में क्रिएटिविटी डवलपमेंट के उद्देश्य से इस प्रकार का विजिट छात्रों को करारा जाता है इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता, आशुतोष गुप्ता, तुषार गुप्ता, तनुज गुप्ता, रेखा गुलेरिया, सचिन श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।