रिपोर्ट :- विकास शर्मा

हरिद्वार :- उत्तराखंड की मंगलौर व बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मार ली है। जिसमें मंगलोर सीट में बसपा पर प्रत्याशी के निधन के बाद तथा बद्रीनाथ में लोक सभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी के भाजपा में शामिल होने के कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज दिनांक 13 जुलाई को कांग्रेस के पक्ष पर आ गए हैं।                        

हरिद्वार के मंगलौर से कांग्रेस प्रत्याशी क़ाज़ी के हाथ बाज़ी लग गयी है। वहीं उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर पर हुए उपचुनाव में शुरुआत से ही कांग्रेस प्रत्याशियों ने बढ़त बनाये रखी और सभी राउंड कांग्रेस के लिए अच्छा रहा है। मंगलौर में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने शुरूआती सभी राउंड अपने नाम किये और वहीँ बद्रीनाथ में भी कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला सभी राउंड में आगे रहे। दोनों सीटों पर मंगलौर में 10 और बद्रीनाथ में 4 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। काजी मुहम्मद निजामुद्दीन उत्तराखंड में कांग्रेस के बड़े और अनुभवी चेहरे हैं और इसके पहले उत्तराखंड विधानसभा के तीन बार सदस्य रह चुके हैं। 

निजामुद्दीन ने मंगलौर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है। कांग्रेस हाईकमान के करीबी और राहुल गाँधी के भरोसेमंद निजामुद्दीन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव भी हैं। उनके पिता काजी मोहम्मद मोहियुद्दीन भी राजनीति में ऊंचा कद रखते थे। उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ उपचुनाव में मिली इस जीत को कांग्रेस की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
Previous Post Next Post