रिपोर्ट :- अजय रावत 

गाजियाबाद :- लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने लोहा मंडी क्षेत्र की खस्ता हाल सड़कों के कारण होने वाली परेशानी को दूर करने हेतु नई सड़कों के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और नगर निगम के माध्यम से कराने के लिए उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद ज्ञापित  किया है और अवगत कराया है कि काफी वर्षों से लोहा मंडी क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों में गहरे गहरे गड्ढे हो गए थे जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती थी बारिश के दिनों में पानी भर जाता था और अन्य दिनों में धूल उड़ाने के कारण वायु प्रदूषण चरम सीमा पर हो जाता था जिससे सांस लेना भी दूभर हो जाता था।

गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉक्टर अतुल कुमार जैन ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, उत्तर प्रदेश राज्य उद्योग विकास प्राधिकरण ,और नगर निगम के साथ-साथ जिलाधिकारी के माध्यम से और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निवेदन किया था उसके फल स्वरुप तीन सड़कों का निर्माण उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण और एक सड़क का निर्माण नगर निगम द्वारा कर दिया गया है अन्य सड़कों के लिए भी कल टेंडर आमंत्रित किए गए हैं आशा है शीघ्र ही टेंडर खोलने के उपरांत कंक्रीट की सड़कें बनाई जाएगी। उपरोक्त कार्य के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने स्वयं क्षेत्र का भ्रमण करके कार्य की प्रगति देखी थी और व्यापारियों और उद्यमियों को होने वाली समस्याओं की जानकारी करने हेतु एसीईओ के साथ एक टीम भेजी थी जिन्होंने अपनी रिपोर्ट प्रेषित की थी।

इसके अतिरिक्त औद्योगिक क्षेत्र में जो अंधकार रहता था उसको दूर करने के लिए समुचित प्रकाश व्यवस्था बनाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा 200 से अधिक स्ट्रीट लाइट और 10 हाई मास्ट लाइट लगाई जा रही है । औद्योगिक क्षेत्र में साइनेज बोर्ड रोड सेफ्टी चिन्ह उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा लगाए जायेंगे । उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में  गाजियाबाद में जो कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है उसके कारण व्यापारियों और उद्यमियों में बहुत संतोष है दूसरी ओर औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की ओर ध्यान देकर सड़कों नालों इत्यादि के निर्माण के लिए कार्य करने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं काफी कार्य हो गए हैं और काफी कार्य अभी और होंगे  अतुल कुमार जैन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त की है कि भविष्य में उद्यमियों और व्यापारियों को आने वाली समस्याओं का समाधान होता रहेगा।
Previous Post Next Post