सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- राजस्थान समाज गाजियाबाद 1974 द्वारा हरियाली तीज पर्व धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव का आकर्षण महारास का रहा। ग्रीन कलर की साड़ी में क्लब की सदस्यों ने महारास में राधा-कृष्ण व गोपियों के साथ नृत्य कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लब की अध्यक्ष बबीता गुटगुटिया ने बताया कि क्लब की सभी सदस्यों ने राधा-कृष्ण के साथ मयूर नृत्य भी किया।
शिव पार्वती विवाह का आयोजन भी कराया गया। कई प्रकार के गेम भी खेले गए। गेम के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बबिता गुटगुटिया ने सभी का स्वागत किया। सरला लाठ, बेला अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, श्रीकृष्ण पोद्दार, सीताराम भुवालका, प्रशांत सराइयाँ आदि भी मौजूद रहें।