सिटी न्यूज़ | हिंदी.....✍🏻
गाजियाबाद :- क्रिकगार्डन सीजन 2 का लीग मैच हनीवेल्स क्रिकेट क्लब व टीम ग्लेडियेटर्स के बीच खेला गया। मैच में हनीवेल्स क्रिकेट क्लब 2 रनसे विजयी रहा। क्रिकगार्डन क्रिकेट ग्राउंड पर हुए मैच में टॉस जीतकर हनीवेल्स क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की व निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 180 रन बनाए। सचिन अमरीश ने 69 रन की पारी खेली।
हेमंत दयाल ने 32 व कुमार गौरव कपूर ने 27 रन का योगदान दिया। शेखर चौधरी, लकी व शिवम सहगल ने 2-2 विकेट लिए। टीम ग्लेडियेटर्स 181 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना पाई और 2 रन से मैच हार गई। उमेश प्रजापति ने 40, अखिल ने 31 व सुजीत सिंह ने नाबाद 31 रन का योगदान दिया। कुलदीप सिंह ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप सिंह को दिया गया।